* सबसे स्वादिष्ट मिठा फल *
-------------------------------------------
बगिया में अनगिनत फल के वृक्ष होते हैं।
जिसमे कुछ खट्टे मीठे फल के वृक्ष होते हैं।
हर फल का स्वाद अजब निराला होता है।
अंजानो से मिले प्यार का फल हर फल से मिठा होता है।
इन सब से स्वाद प्यार और सब्र का फल होता है
अपनों से मिले दर्द का फल खट्टे फलों के जैसे होता है।
खट्टे फल -अंगूर ,इमली ,मोसमी ,कच्चे आम के होते हैं।
इन सब फलों से खट्टा दिलों में नफरत का फल होता है।
सब फल छोड़कर सब्र का फल जिसने चख लिया।
उसने हर फल का स्वाद जैसे चख लिया।
जिसने नफरत को मार दिया अपने दिल में।
उसने हर खट्टे फल का स्वाद जैसे चख लिया।
-----------------------------------------------
* बिनेश कुमार * १५/९/२०१३ * समय - दोपहर १२ बजे *
No comments:
Post a Comment