Thursday, 8 August 2013

geet- sai.

* गीत  *
-----------
ओ साईं  बाबा , ओ साईं  बाबा , तुम अपने भक्तों  की पुकार  सुनलो !
जो आये है सच्ची श्रद्धा से दुवार  पे तुम्हारे , उनके मन की मुराद पूरी कर दो !
लेकर के जो आये है खाली झोली बाबा तुम झोली उनकी भर दो !
धन -दौलत ,बंगला ,गाडी , बाबा तुम किसी को न देना !
मन की सुख -शांति ,अमन चैन  हर एक को बाबा तुम देना !
आये जो भक्त आस लेकर बाबा दर पे तुम्हारे , किसी को ना उम्मीद न लोटाना !
कोई भक्त खाली हाथ आएगा , तो कोई फल -फूल की भेट लेकर के आएगा !
ओ साईं बाबा एक छोटी सी विनती मेरी सुनलो  !
तुम अपने भक्तों में कोई  भेद -भाव  कभी न करना !
बाबा जो आये दर पे तुम्हारे , तुम हर एक की पुकार  सुनना !
जो भी भक्त आये सच्ची श्रद्धा से दर पे तुम्हारे !
बाबा तुम ख़ुशी से उनकी श्रद्धा  और  भक्ति को स्वीकार  करना !!
   --------------------------------------
* बिनेश कुमार  * ८/८/ १३  *  

No comments:

Post a Comment