*ॐ *
* रिश्तों का महत्व हैं त्यौहार *
------------------------------------
दिवाली आई दीपों ने एक साथ जलकर उजाला किया संसार में।
दिल मिले प्यार हुआ रिश्ते जुड़े हमारे संसार में।
दीपों की रौशनी में प्यार चमका मिठाई खाई ख़ुशी हमें मिली संसार में।
रंगों से भरी होली आई हमारे अनगिनत रिश्ते साथ लेकर आई।
होली के रंग मिलकर दिलों से नफरत को धोने आई।
हमारे दिलों में प्यार को बढाने का मोका लेकर आई।
ईद आती है तन पे नए -नए वस्त्र धारण करते हैं जैसे।
एक दुसरे के गले मिलकर दिलों से नफरत को मिटाके।
दिलों में प्यार ओर रिश्तों का नया जन्म होता है ऐसे।
रक्षाबंधन ओर भैयादौज जब -जब आता है।
तब -तब भाई -बहन का प्यार ओर अटूट रिश्ता मजबूत होता है।
दोस्तों- त्यौहार हमारे मार्ग दर्शक हैं-जोकि हम अपने रिश्तों को भूल न जाए।
ये हमें अपने अपने समय पर आकर रिश्तों का अहसास कराते हैं।
--------------------
* बिनेश कुमार * २४/१०/२०१३ *
No comments:
Post a Comment