* ॐ *
* प्यार ओर नफरत की सीमा नहीं होती *
-----------------------------------------------------
प्यार ओर नफरत की कोई उम्र नहीं होती।
प्यार ओर नफरत का कोई रिश्ता नहीं होता।
प्यार ओर नफरत सागर की गहराई ,व् किनारे के जैसे अद्रश्य होते हैं।
जो जन्म से अंत तक ये हमारे दिल में रहते हैं।
प्यार के बीच कोई दूरी व् दीवार नहीं होती।
नफरत के करीब कोई रिश्ता नहीं होता।
प्यार अजनवी को भी अपना बना लेता है।
नफरत अपनों के पास रहकर भी दूर कर देती है।
प्यार ओर नफरत के अनेक रूप व् रिश्ते होते हैं।
इनके बस कारण सही होने चाहिए।
एक कारण ही पल में अपनों से दूर व् अजनवी के करीब कर देता है।
वो कारण बस हमारे दिल को पसंद आना चाहिए।
नफरत हमारे दिलों के बीच ऐसी दीवार बना देती है।
जो न किसी को करीब से दिखे न कोई हत्यार से तोड़ पाए।
नफरत का स्वाद कडवे नीम व् करेले के जैसा होता है।
प्यार का स्वाद मिठाई के जैसा मीठा होता है।
----------------------------
* बिनेश कुमार * १२/१०/२०१३ * प्रात : ५ बजे *
No comments:
Post a Comment