---* नशा *
---------------------
दोस्तों कौन कहता है , नशा शराब में ही होता है !
दोस्तों गलत हैं वो लोग जो शराब को बदनाम करते हैं !
नशा तो अनेक रूप में साथ हमारे है !
दोस्तों नशा एक मदहोशी का नाम है !
जो अलग -अलग नाम से पहचाना जाता है !
जेसे - प्यार , नफरत , सुख ,दुःख , लाभ - हानि आदि !
नशा एक अहसास है हमारा , नशे को सिर्फ महसूस किया जा सकता है !
नशा उस बला का नाम है जो लग जाये तो बर्बादी की और ले जाता है !
जो समय रहते इस बला से बच जाये वो आबाद हो गया ,
जो फंस जाये इस बला के भंवर में वि जिन्दगी में कहीं का नहीं रहा !!
-------------------
* बिनेश कुमार *
---------------------
No comments:
Post a Comment