* अख़बार *
----------------
सुबह सवेरे प्रति दिन वो घर हमारे आता है !
रोज़ सुबह नास्ते के समय दुनिया का सारा हाल बताता है !
हिंदी , इंग्लिश , हर भाषा में देश - विदेश की २४ , घंटों की खबर हमें लाता है !
ज्ञान - विज्ञानं , खेल जगत , व्यापार जगत , फिल्म जगत आदि की जानकारी हमें देता है !
ये २८ से 3२ ,पेज में लिखकर दुनिया के हर कौने का हाल बताता है !
किसी को ख़ुशी , किसी को गम , किसी को लाभ , किसी को हानि ये बताता है
ये वादे से अपने कभी मुकरता नहीं , आने में देर ये कभी करता नहीं !
ये किसी ताकत से डरता नहीं , सच और झूठ ये छुपता नहीं !
ये सच्चा और निडर साथी हमारा है , फ़र्ज़ ये अपना पूरा निभाता है !!
=========
धन्यवाद * बिनेश कुमार * ७/०३/२०१३ .
----------------
सुबह सवेरे प्रति दिन वो घर हमारे आता है !
रोज़ सुबह नास्ते के समय दुनिया का सारा हाल बताता है !
हिंदी , इंग्लिश , हर भाषा में देश - विदेश की २४ , घंटों की खबर हमें लाता है !
ज्ञान - विज्ञानं , खेल जगत , व्यापार जगत , फिल्म जगत आदि की जानकारी हमें देता है !
ये २८ से 3२ ,पेज में लिखकर दुनिया के हर कौने का हाल बताता है !
किसी को ख़ुशी , किसी को गम , किसी को लाभ , किसी को हानि ये बताता है
ये वादे से अपने कभी मुकरता नहीं , आने में देर ये कभी करता नहीं !
ये किसी ताकत से डरता नहीं , सच और झूठ ये छुपता नहीं !
ये सच्चा और निडर साथी हमारा है , फ़र्ज़ ये अपना पूरा निभाता है !!
=========
धन्यवाद * बिनेश कुमार * ७/०३/२०१३ .
No comments:
Post a Comment