कविता - जीवन
===========
छोटा सा जीवन मेरा बड़ा प्यारा है !
सुख - दुःख ,और ख़ुशी - गम ये सब मेरे साथी है !
कोई भी मुझे पल-भर अकेले छोड़ता नहीं है !
बारी - बारी से हर एक अपना फ़र्ज़ निभाता है !
भिन्न - भिन्न रूप - रंग में ये सब बारी - बारी से आते है !
कभी अपनों से बिछड़ने का गम होता है !
तो कभी नए रिश्तों से जुड़ने की ख़ुशी होती है !
कभी अपनों की कामयाबी का सुख मिलता है !
तो कभी ना कामयाबी का दुःख होता है !
जीवन मेरा खुशियों से भरा है ,जीवन का हर एक रिश्ता मुझसे जुडा है !!
===========
= धन्यवाद = बिनेश कुमार = २५/ ०२/२०१३.
===========
छोटा सा जीवन मेरा बड़ा प्यारा है !
सुख - दुःख ,और ख़ुशी - गम ये सब मेरे साथी है !
कोई भी मुझे पल-भर अकेले छोड़ता नहीं है !
बारी - बारी से हर एक अपना फ़र्ज़ निभाता है !
भिन्न - भिन्न रूप - रंग में ये सब बारी - बारी से आते है !
कभी अपनों से बिछड़ने का गम होता है !
तो कभी नए रिश्तों से जुड़ने की ख़ुशी होती है !
कभी अपनों की कामयाबी का सुख मिलता है !
तो कभी ना कामयाबी का दुःख होता है !
जीवन मेरा खुशियों से भरा है ,जीवन का हर एक रिश्ता मुझसे जुडा है !!
===========
= धन्यवाद = बिनेश कुमार = २५/ ०२/२०१३.
No comments:
Post a Comment