ये सब जरुरी हैं
----------
हर रिश्ते के लिए पहली मुलाक़ात जरुरी है !
रिश्ते को निभाने के लिए फ़र्ज़ निभाना जरुरी है !
ख़ुशी पाने के लिए दर्द सहना जरुरी है !
हर दर्द से निबटने के लिए हौंसला रखना जरुरी है !
साथ निभाने के लिए हर मंजिल तक चलना जरुरी है !
रिश्तों को जोड़ने के लिए विशवास बनाना जरुरी है !
जिंदगी जीने के लिए हर दर्द ए गम सहना जरुरी है !
कुछ बनने के लिए रिश्तों से दूर जाना जरुरी है !
कामयाबी में सफल होने के लिए सहारा लेना जरुरी है !
कुछ नया करने के नई सोच लाना जरुरी है !
जिंदगी के सफर में गिरने पर उठकर सम्भलना जरुरी है !
---------------
बिनेश कुमार : २२/९/२०१५ :
No comments:
Post a Comment