*प्रतीक तिरंगा है *
---------------
भारत की आजादी का प्रतीक तिरंगा है !
भारत की खुशियों का गौरव तिरंगा है !
हर भारतीय के मन में गंगा ,हाथ में तिरंगा है !
भारतीय सेना का वजूद तिरंगा है !
तीन रंग से मिलकर बना तिरंगा है !
खुशहाली ,शांति ,स्वछता का प्रतीक तिरंगा है !
भारत की आन, वान शान तिरंगा है !
हर वीर जवान का लक्ष्य तिरंगा है !
भारत की हर सीमा पर खड़ा लहराता तिरंगा है !
भारत की पहचान तिरंगा है !
ये कभी न झुकेगा न मिटेगा हमारा तिरंगा है !
----------
*जय हिन्द जय भारत *
*बिनेश कुमार *१४ अगस्त २०१५ *
No comments:
Post a Comment