“ लो वो आ गया जिसका था आपको इन्तजार “
“ आप सबका प्यारा ,सुहाना ,और दीवाना सर्दी का मौसम “
--------------------------- ------------------
इस मौसम का अपने आप में निराला उदेद्श्य है।
ये मौसम नम्रता ,संयम और प्रेमरस से भरा हुआ है।
सर्दी के मौसम में हर एक को करीब लाने की कशिश होती है।
भोजन ,कपडे ,शांत अग्नि और सूरज की नरम धूप हो।
हर इंसान के मन को भाता है।
ये हर इंसान के मन में नम्रता और रिश्तों को करीब लाता है
ये मौसम है सबसे प्यारा इसका स्वाद है सबसे न्यारा।
-----------------**** *** --------
बिनेश कुमार *१७ /१०/२०१४ *
No comments:
Post a Comment