Monday, 11 November 2013

* ॐ * * देखो भाई सर्दी आई *

 

   * ॐ *  * देखो भाई सर्दी आई  *
--------------------------------------
देखो भाई सर्दी आई ,सर्दी आई।
ये ४ महीने  अक्टू ,नवंबर ,दिस ,जन , सर्दी के होते  भाई..
सर्दी में सूरज कि धीमी रौशनी सबके मन को भाती  भाई।
हर कोई सूरज कि धीमी रौशनी का इन्तजार करता है भाई।!
देखो भाई  सर्दी आई , सर्दी आई !!

*अग्नि भी सर्दी को देखकर शरमा  जाती है भाई।
सर्दी खाने -पिने और कपडे  पहनने का मौका लेकर आती भाई।
गरमा -गर्म -समोसे,पकौड़े ,पराठे , चाय के साथ सबको भाते भाई।
इंसानों को ख़ुशी , और पशु -पक्षियों  को गम (दर्द )  सर्दी लेकर आती है भाई। !
डाँक्टरों के तो सोने पे सुहागा कर देती है सर्दी भाई।
किसी को खांशी तो किसी को जुकाम सर्दी में रहता है भाई।!
--------------------------------------

** बिनेश कुमार * ११/११/२०१३ * *

No comments:

Post a Comment