Thursday, 28 January 2016

: दोस्ती के असूल :






: दोस्ती के असूल :
                          -----------------


 
दोस्ती के लिए पहली मुलाकात जरुरी है !

रिश्ते को जोड़ने लिए दिलों का मिलना जरुरी है !

बिन मुलाकात ,पहचान के दोस्ती अधूरी है !

साथ निभाने के लिए एक-दूजे के साथ चलना जरुरी है !

फ़र्ज़ निभाने के लिए एक-दूजे को समझना जरुरी है !
 
दिल बिन जुड़े हर रिस्ता कमजोर है दोस्तों !

कदम बिन बढ़ाये हर मंजिल दूर है दोस्तों !

हर कार्य करने के असूल होते हैं दोस्तों !



: बिनेश कुमार : २६/१२ २०१५ :

No comments:

Post a Comment