: होली का सन्देश :
बसंत ऋतू आई ,होली का सन्देश लेकर आई !
हमसब की खुशियां अपार लेकर आई !
चारों तरफ रंग बिरंगी कलियाँ खिलने लगीं !
रंग बिरंगे फूल खिलकर महकने लगे !
भवरे उनके इर्द-गिर्द भिन -भिनाने लगे !
फूलों की खुशबू एक साथ फैलने लगी !
फागुन आया रे , फागुन आया रे !
दिल से दिल की नफ़रत मिटाने आया रे !
खुशियों से भरा रंगों का गुलदस्ता लाया रे !
रूठे दिलों को मिलाने फागुन आया रे !
फागुन आया रे ,फागुन आया रे !
दिलों में प्यार की ज्योत जलाने फागुन आया रे !
--------------------
: बिनेश कुमार :३०/०१/२०१६ :