* एसे गम -दर्द भी बदलते हैं ख़ुशी में *
-------------------------------------------------------
गुम नाम है वो गुम होकर रह गए हैं !
जिन्होंने कुछ अच्छा बनने की सोच रखी थी वो ऐसे गुम हो गए !!
जिन्होंने हमेशा दूसरों को ख़ुशी देने की सोच रखी थी!
उन्होंने तो न जाने क्यूँ उन्हें ही दर्द व् गम देने की सोच रखी थी !!
उन्हें ये भी पता नहीं कि वक्त उनका ऐसा साथ देगा !
उनके दिये दर्द व् गम को उनकी ख़ुशी में बदल देगा !!
एक दिन दर्द व् गम के सहारे उनकी एक पहचान बन जायेगी !
एक दिन उनके दिये दर्द - गम के शब्दों को जोड़कर उनकी कवितायें बन जायेगी !!
हम अहसान मानते हैं उनका जिन्होंने ऐसा काम किया है !
एक गुम नाम को एक कवि बनाने में अपना योगदान दिया है !!
ऐसे भी कुछ लोग होते है जो ख़ुशी देकर के अपना फ़र्ज़ निभाते हैं !
और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दर्द - गम देकर के उनकी पहचान बना देते हैं !
अब उनकी सहन -शक्ति और सयंम ही उनकी ताकत है !
जो उनको संभलने में उनकी मदद करते है !!
----------------------
* बिनेश कुमार * ० २ -० ५ -१ ३ .*
-------------------------------------------------------
गुम नाम है वो गुम होकर रह गए हैं !
जिन्होंने कुछ अच्छा बनने की सोच रखी थी वो ऐसे गुम हो गए !!
जिन्होंने हमेशा दूसरों को ख़ुशी देने की सोच रखी थी!
उन्होंने तो न जाने क्यूँ उन्हें ही दर्द व् गम देने की सोच रखी थी !!
उन्हें ये भी पता नहीं कि वक्त उनका ऐसा साथ देगा !
उनके दिये दर्द व् गम को उनकी ख़ुशी में बदल देगा !!
एक दिन दर्द व् गम के सहारे उनकी एक पहचान बन जायेगी !
एक दिन उनके दिये दर्द - गम के शब्दों को जोड़कर उनकी कवितायें बन जायेगी !!
हम अहसान मानते हैं उनका जिन्होंने ऐसा काम किया है !
एक गुम नाम को एक कवि बनाने में अपना योगदान दिया है !!
ऐसे भी कुछ लोग होते है जो ख़ुशी देकर के अपना फ़र्ज़ निभाते हैं !
और कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दर्द - गम देकर के उनकी पहचान बना देते हैं !
अब उनकी सहन -शक्ति और सयंम ही उनकी ताकत है !
जो उनको संभलने में उनकी मदद करते है !!
----------------------
* बिनेश कुमार * ० २ -० ५ -१ ३ .*
No comments:
Post a Comment