Saturday, 16 August 2014

* जश्न ए आजादी *




  *  जश्न ए आजादी *
      -----------------------



आओ साथियो  हमसब मिलकर साथ जश्न ए आजादी का मनाएंगे।
आओ साथियो हमसब मिलकर गीत जीत की ख़ुशी में गाएंगे।
बोलो जयहिन्द जयहिन्द  जयहिंद जयहिंद   ------------
अपने वीर जवानो का हौसला हमसब मिलकर साथ बढ़ाएंगे।
वीरो तुम हिम्मत न हारना हम साथ तुम्हारे हैं ये शब्द दोहराएंगे।
तुम देश के  खातिर बलिदान अपना दोगे हम खून बहायेंगे।
देश के दुश्मन को हमसब मिलकर मुँह तोड़ जबाब देंगे।
आओ साथियों हमसब मिलकर गीत जीत की ख़ुशी में गाएंगे।
बोलो जयहिंद जयहिंद जयहिंद जयहिंद -------------
वीरों तुम देश के खातिर शरहद पर सर अपना कटवाओगे
हम शरीर तुम्हारा वतन अपने लाकर फ़र्ज़ ये मिलकर निभाएंगे।
आओ साथियों हमसब मिलकर गीत जीत की ख़ुशी में गाएंगे।
बोलो जयहिंद जयहिंद जयहिंद जयहिंद ---------------
आओ साथियो हमसब मिलकर साथ जश्न ए आजादी का मनाएंगे।
                ----------------
* जय हिन्द जय भारत जय जवान *



* बिनेश कुमार * १३ ,अगस्त १४ *    

No comments:

Post a Comment