Saturday, 4 May 2013

shayaari

* शायरी   ( जीवन की हकीकत भी है ) *

------------------------------------------------

तुम निराश मत होना ,हम पास  तुम्हारे  है 
हमारे  बिच दुरी  तो महज  एक दिखावा  है !
जो भी हो कोई सूरत ,हम  तुम्हें  पास अपने  बुलालेंगे !
अगर तुम्हें वो मालुम  हो , तो हमें  तुम बता  देना !
हर हाल  में कोशिश करके , हम  तुम्हें अपने पास  बुला लेंगे !
तुम परेशान  मत होना , ये हमें  अच्छा  नहीं लगता !
अगर कोई गम हो ऐसा , जो तुम्हें  परेशान  करता हो !
तुम  हम पर विश्वास करके ,बस एक बार  बता  देना !
हर कोशिश करके  हम  तुम्हारा  गम  मिटा  देंगे !
तुम्हें  परेशान  देखकर  ,हम  खुश  रह नहीं सकते !
      --------

२- ये  कौन  जनता  है --

इंसान ने जिस जीवन  को अपने कठिन परिश्रम्म के दम पर  दरिया  से एक सागार  बनाया  है !
एक  दिन उसकी एक लहर उसी  को डूबा देगी  यारो !!

* जिस  पौधे को इंसान  अपनी महनत  से सींचकर एक पेड़  बनाता  है !
एक दिन उसी पेड़ की लकड़ी हमारी चिता  में आग बनकर  उन्हें   जलाकर राख  कर देगी यारो !!

*जिनके लिए इंसान अपने सुख -चैन  छोड़कर उनकी ख़ुशी और कामयाबी के लिए पूरा जीवन बिता देता है यारो !
एक दिन वही अपने उनका  दर्द  भी  बन जायेंगे  यारो !!
             ----------------

* बिनेश कुमार  * ० ५ -० ५ -२ ० १ ३ .

No comments:

Post a Comment