Monday, 22 September 2014

आपकी सफलता में कौन मददगार ,कौन गद्दार है *

  • आपकी सफलता में कौन मददगार ,कौन गद्दार है *
         -------------------------------------------------------

दोस्तों जानते तो सभी हैं लेकिन अक्सर आगे बढ़ने की जल्दबाजी में भूल जाते हैं।

  • संयम और निर्मलता,सच्ची लगन  आपकी कामयाबी का सबसे बड़ा सहारा है।
  • घमंड ,झूंठा दिखावा और जल्दबाजी  आपकी कामयाबी में रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा होता है।

घमंड दीमक नाम के कीड़े सामान है , जिस तरह वो पेड को  खोकला कर देता है ,
उसे दुवारा पनपने के लायक नहीं छोड़ता ,.
वैसे ही घमंड इंसान को डूबा देता है और दुवारा सँभलने के लायक नहीं छोड़ता।
आपने किताबो में पढ़ा और बड़ों से सुना भी होगा ---------
एक कछुवा और खरगोश की दौड़ में चतुर तीब्र बुद्धि रखने वाले खरगोश की हार ------
और कछुवा की जीत।
  • राम और रावण के युद्ध में घमंडी रावण की हार के साथ वध।
  • श्री कृष्ण और कंस के युद्ध में दुष्ट कंस की हार के साथ वध।
दोस्तों अपनी कामयाबी की सफलता पर  गर्व तो करो लेकिन घमंड कभी मत करो।
कामयाबी की सफलता आपके क़दमों में खुद चलकर आएगी।
आपसे कोई छोटा हो या बड़ा आदर सम्मान  योगता पूर्वक देना चाहिए।
संयम और निर्मलता ,सच्ची लगन  का साथ कभी नहीं छोड़ना  चाहिए।
            --------------------------------

*बिनेश कुमार * २०,सितम्बर २०१४ *

No comments:

Post a Comment