Saturday, 16 August 2014

* जश्न ए आजादी *




  *  जश्न ए आजादी *
      -----------------------



आओ साथियो  हमसब मिलकर साथ जश्न ए आजादी का मनाएंगे।
आओ साथियो हमसब मिलकर गीत जीत की ख़ुशी में गाएंगे।
बोलो जयहिन्द जयहिन्द  जयहिंद जयहिंद   ------------
अपने वीर जवानो का हौसला हमसब मिलकर साथ बढ़ाएंगे।
वीरो तुम हिम्मत न हारना हम साथ तुम्हारे हैं ये शब्द दोहराएंगे।
तुम देश के  खातिर बलिदान अपना दोगे हम खून बहायेंगे।
देश के दुश्मन को हमसब मिलकर मुँह तोड़ जबाब देंगे।
आओ साथियों हमसब मिलकर गीत जीत की ख़ुशी में गाएंगे।
बोलो जयहिंद जयहिंद जयहिंद जयहिंद -------------
वीरों तुम देश के खातिर शरहद पर सर अपना कटवाओगे
हम शरीर तुम्हारा वतन अपने लाकर फ़र्ज़ ये मिलकर निभाएंगे।
आओ साथियों हमसब मिलकर गीत जीत की ख़ुशी में गाएंगे।
बोलो जयहिंद जयहिंद जयहिंद जयहिंद ---------------
आओ साथियो हमसब मिलकर साथ जश्न ए आजादी का मनाएंगे।
                ----------------
* जय हिन्द जय भारत जय जवान *



* बिनेश कुमार * १३ ,अगस्त १४ *    

* शायरी अंदाज *


* शायरी अंदाज *
-------------------


* दोस्तों :हकीकत मिक्स है  शायरी अन्दाज में ऐसे.
दूध में पानी ,खीर में मीठा मिलाया जाता है जैसे।

* जिस तरह सूखे पेड को पानी देने पर ,
  कभी हरियाली नहीं आती।

* वैसे ही अजनवी को अपनों के जैसा मानने पर,  
 कभी अपनेपन का अहसास नहीं मिलता।

* जैसे सूरज की तेज धूंप ,आसमान में बादल की गर्जन।
  कभी रुक न सकी किसी के रोकने से।

* वैसे ही इंसान का असली नकली चेहरा (दिखावा )और पाप ,
   कभी छुपा नहीं किसी के छुपाने से।  
      ----------------------


* बिनेश कुमार * ०८ अगस्त २०१४ *
------------------



* ये पैगाम दोस्ती रिश्तों के नाम *



* ये पैगाम दोस्ती रिश्तों के नाम *
   -----------------------------------


ए दोस्त तुम यूँ उदास होकर दूर न हमसे जाओ।
दर्द ए दिल के गम में यूँ आंसू न बहाओ।  
अभी जिंदगी का सफर तय करना तुम्हें काफी होगा।
जिंदगी के सफर में ऐसे काफी मोड़ आएंगे।
अपने-परायों से कदम-कदम पर तुम बिछड जाओगे।
कभी रिश्तों से बिछड़ने का गम होगा ,
तो कभी नए रिश्तों से जुड़ने की ख़ुशी होगी।    
ए दोस्त एक इल्तजा हम तुम से करते हैं।
तुम जाते-जाते हँसते मुस्कराते रहना।
दूर जाते हुए तुम अलविदा कभी न कहना।
जिंदगी के इस लम्बे सफर में ये कोई न जाने।
बिछड़े हुअों से कब कहाँ किस मोड़ पर मिलन हो जाएगा।
    -------------------




* बिनेश कुमार * ३१जुलाई २०१४ *