Tuesday, 22 April 2014

** रुतवा मोबाईल का **





 ** रुतवा मोबाईल का **
    --------------------------


जब से दुनिया में मोबाईल है आया।

लोगों का सुख-चैन उसने उड़ाया ।

भूख-प्यास की परवाह नहीं जेब में मोबाईल होना चाहिए।

गाना आये या न आये कानों में गाने की धुन बजनी  चाहिए।

जिंदगी बेसक दुर्लभ हो जाए आशिक की आवाज कानों में आनी चाहिए।

न दिन देखे न रात बस मोबाईल की घंटी बजनी चाहिए।
अपने पास जिंदगी में कुछ हो या न हो।

बस सोते -जागते अपने पास मोबाईल होना चाहिए।

रिश्ते टूटें या छूटें झूठ का दामन न छोड़ेंगे।

जिंदगी आज मिटें या कल मगर मोबाईल न छोड़ेंगे।

माँ रूठे या बाप आशिक से बात करना न छोड़ेंगे।

हश्र रिश्तों का जो भी हो जाये,मोबाईल हम तेरा साथ न छोड़ेंगे।
         ----------------------------


* बिनेश कुमार  * २१ अप्रैल २०१४ *  

No comments:

Post a Comment