* ॐ *
* जन्म दिन की शुभकामनायें *
------------------------------------
ए दोस्त मुबारक हो ये जन्म दिन तुम्हारा।
खुशियों से भरा रहे सदां आँगन तुम्हारा।
फूलों के जैसे - खिले ,महके जीवन तुम्हारा।
तुम्हारी कामयाबी की चमक से रोशन हो जीवन तुम्हारा।
ख़ुशी और कामयाबी के लिए आशीर्वाद सदा रहेगा हमारा।
ये इंसानियत का रिस्ता जीवन भर निभाएंगे हम।
ये तुम से वादा है दोस्त हमारा। .
-----------------------
* बिनेश कुमार * ०२ ,दिसंबर २०१३ * प्रातः ४ बजे *
No comments:
Post a Comment