Saturday, 21 June 2014

* जीवन का सफर *

 
* जीवन का सफर *
       ---------------------

बचपन में किसी के आँगन में खुशियाँ दीं।
हमारी किल कारी से अंगना उनका गूंजा।

उन्होंने जो सपने सजोये थे साकार हुए।
अपने-परायों का प्यार-दुलार भरपूर मिला।
जब जवानी का दौर आया।
हम एक-दूजे का सहारा बनने लगे।
जीवन के सफर में एक-दूजे से गीले-सिक्वे होने लगे।
एक-दूजे का रूठने मनाने का सिलशिला यूँ ही चलता रहा।

जिंदगी का सफर इस तरह अग्रसर बढ़ता रहा।
न कुछ दिया किसी को ,न कुछ लिया किसी से।

बस एक-दूजे का साथ सुख-दुःख में देते रहे।
फ़र्ज़ अपने रिश्ते का यूँ ही निभाते रहे।

जब बुढ़ापे का अंतिम दौर आया।
हम खुद बेसहारा होने लगे।

अपनों का सहारा न मिला ,तब लकड़ी का सहारा लेने लगे।
मौह -माया ,धन-दौलत ,रिश्ते-नाते सब छूट ने लगे।

जब जीवन का सफर अंतिम पड़ाव में आने लगा।
न दर्द किसी का देखा ,न तड़फ़ना किसी का देखा।

सब कुछ छोड़कर ढाई गज की चादर ओढ़कर।
धरती माँ की गोद में पैर पसार सो गए।
    -------------********-------------

Tuesday, 3 June 2014

SWARAAJ




* स्वराज चाहिए *
   ------------------


स्वराज चाहिए ,स्वराज चाहिए।

खून बहे या प्राण जाएँ स्वराज चाहिए।

गाडी ,बंगला ना दौलत चाहिए।

किसी भी बलिदान से मिले स्वराज चाहिए।

गुंडा राज का खात्मा होना चाहिए।

ऐसा देश में क़ानून बनना चाहिए।

बूढ़ा हो या बच्चा या हो  नौजवान।

कोई भी जुर्म करने से पहले घबराना चाहिए।

हर दिल में एक चाहत,आँखों में एक सपना होना चाहिए।

किसी भी कीमत पर मिले स्वराज मिलना चाहिए।

जुर्म को अनदेखा करने वाली आँखों से कह दो.

अब जीने के लिए गुंडों से डरना छोड़ दें।

अब चाहत रोटी -कपडा और पानी की ही नहीं है।

अब दिल में चाहत स्वराज की बढ़ने  लगी है।
      ---------******--------


* बिनेश कुमार * ०३ जून २०१४ *