Friday, 6 July 2018

नया जोश नई उमंग है बदलाव का दिल में भरा जनून है स्वर्ण अक्षरों में आज लिखी है आजादी की नई कहानी जिसमें ना गांधी जी ना नेहरु जी ना चन्द्रशेखर ,शुभाष ना पटेल जी होंगे . आज के इतिहास में य़े नये नाम् जुड जायेंगे . मोदी शाह डोवाल राजनाथ सिंह जी ओर वीर जवानों की वीरता की कहानी नवभारत की तशवीर छपी होगी . सेना ओर जनता ने ज़ो लिखी कहानी उसकी भी हर तशवीर छपी होगी . ज़ो 60वर्ष के राज में ना हुआ वो आज जन्तंत्र के राज में आजादी का अधुरा सपना साकार हुआ आतंकवाद की लिखी कहानी ज़िसने . वो पाकिस्तान खुद ही बर्वाद हुआ . वंशवाद की राजनीती के इतिहास का अंत हुआ नई दिशा में नई सोच के साथ भारत ने आगे कदम बढाया है. भारत माता के नये सपूतों ने गर्व से भारत का मान बढाया है जय हिन्द जय भारत जय जवान . *बिनेश कुमार *16/08/2019* प्रात :4बजे

 के सफर में .
अनेक सपने सजोय .
परिन्दों के घरोंदे जैसे नाजुक
कुछ सपने पुरे हुए .
कुछ चलते चलते टूट गए .
सफर के कुछ मोड पर
अपनों का साथ छूट गया .
चाहतों के बीच भवर में
मेरा जीवन फस कर रह गया .
दुसरों की खुवाईश पुरी करते करते
अपनी खुवाईशें भूल गया .
ज़िन्दगी ओर चाहतों की लडाई में
मैं सुख का आनन्द लेना भूल गया .
ज़िन्दगी के आखिरी सफर में
खामोश होकर ज़ाहान से चला गया .
ज़िन्दगी के इस सफर में
कौन है अपना कौन पराया
ये फर्क समझ नही पाया .
मैं जैसे जग में आया .
वैसे ही जग से चला गया .
मोह माया का बन्धन
बंधा ही रह गया .
       -----------------
*बिनेश कुमार *2/2/2018 *

No comments:

Post a Comment