* सीख *
-----------------
सूरज और चाँद -तारों से आओ कुछ हम सीख लें !
बिना मतलब ,बिना भेदभाव करे हम फ़र्ज़ निभाना सीख लें !
कम अगर हो तो हवा ,पानी ,आग से भी कुछ सीख लें !
जैसे सूरज और चाँद -तारे अपनी रौशनी ,और चांदनी दूसरों को देते है !
फिर हम इंसान क्यूँ अपने में ऐसी सोच रखते है !
वक्त बदलते ही गिरगिट की तरह क्यूँ रंग बदलते हैं !
दोस्ती को मतलब के लिए क्यूँ इस्तेमाल करके बदनाम करते हैं !
जब कोई जन्म लेता है -वो एक इन्सान होता है .
न हिन्दू , न मुसलमान न सिख और न ईसाई होता है !
कुदरत ने नाम ,जाति, धर्म एक पहचान के लिए हमें दिए हैं !
कुदरत ने जन्म हमें दिया इस संसार रूपी बगिया को प्यार ,एकता से साफ़ -सुंदर बनाने के लिए !
फिर हम इन्सान क्यूँ छोटा-बड़ा , गरीब -अमीर भेदभाव नाम के कांटे बोकर -
इस बगिया को बद सूरत क्यूँ बनाते है !
प्यार की जगह नफरत करके एक -दुसरे से हम संसार में गंद क्यूँ फैलाते है !
ये तेरा है ये मेरा है करके हम एक दुसरे की जान क्यूँ लेते है !
कुदरत कभी भेदभाव नहीं करती . ये आप केदारनाथ ,बद्रीनाथ , देहरादून के कहर से सीख़ लो !
कुदरत हमें खाली हाथ जन्म देती है और खाली ही हाथ हमारा अंत करती है !
आओ हम सब कुदरत के करम से कुछ सीख़ लें
इंसानियत के रिश्ते से प्यार -मोहब्बत , एकता से संसार रूपी बगिया को हम सींच लें !
---------------------- ------------------
* बिनेश कुमार * २३/०७/२०१३ * धन्यवाद *