Thursday, 15 May 2014

* देशों में देश हादसों का देश *


* देशों में देश हादसों का देश *
--------------------------------

देशों में देश महान भारत देश है।
देशों में देश हादसों का भारत देश है।
कहीं पे निगाहें ,कहीं पे निशाना ये ऐसा देश है।
हादसों में प्रसिद्ध शहर भारत के शहर हैं।
दिल्ली ,मुंबई,यूपी,बिहार देखो।
कम हों तो झारखंड ,छत्तीसग़ढ ,आसाम ,जम्मू -कश्मीर देखो।
कहीं पे सड़क हादसे तो कहीं पे लूट-पाट के होते हादसे हैं..
कहीं पे बम-ब्लास्ट ,तो कहीं महिलाओं से छेड़-छाड़ के होते हादसे हैं।     
बंदरों में महान बन्दर भारत के राज नेता हैं।
आपस में एक-दूसरे के कपडे उतारने वाले भारत के नेता है।
ढीला कानून ,ब्रष्टाचार ,और भेद-भाव में आगे भारत देश है।
हर हादसों वाला बाजार भारत देश का बाजार है।
     -------------------------

* बिनेश कुमार *१५ मई २०१४ *